प्रयागराज, नवम्बर 27 -- इलाहाबाद डिग्री कॉलेज के संगीत विभाग की ओर से स्पिक मैके के सहयोग से बनारस के सितार वादक प्रो. पं. वीरेन्द्र नाथ मिश्रा के सितार वादन की प्रस्तुति हुई। प्राचार्य प्रो. अतुल कुमार सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रो. इन्दु शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। पं. मिश्रा ने गुर्जरी टोडी राग में गत, धुन और कजरी प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रशिक्षण भी दिया। तबले पर अनुराग मिश्र ने संगत की। इस अवसर पर डॉ. शुचि, प्रो. तनुजा तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...