रुद्रपुर, सितम्बर 5 -- सितारगंज, संवाददाता। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर शुक्रवार को बारावफात पर नगर में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। इससे पहले जामा मस्जिद के समीप आयोजित जलसे में धार्मिक गुरुओं ने इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगंबर साहब के जीवन पर प्रकाश डाला और उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करने की अपील की। जलसा कमेटी की ओर से गुरुवार शाम सिडकुल रोड, मुख्य चौक, रम्पुरा मार्ग, अमरिया चौक आदि स्थानों को झालरों व रोशनी से आकर्षक ढंग से सजाया गया। शुक्रवार की सुबह जुलूस-ए-मोहम्मदी का शुभारंभ सिडकुल रोड स्थित जामा मस्जिद से हुआ, जो किच्छा मार्ग, अमरिया चौक, खटीमा चौक, खटीमा मार्ग होते हुए पुनः जामा मस्जिद पर संपन्न हुआ। जुलूस के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाल नरेश चौहान, एसएसआई विक्रम धामी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। यातायात व्यवस्था भी सु...