रुद्रपुर, दिसम्बर 31 -- सितारगंज, संवाददाता। 57वीं वाहिनी एसएसबी परिसर में खादी मेले का आयोजन किया गया। मेले में खादी से निर्मित वस्त्र, चादरें, शॉल, बेडशीट, परिधान सहित अनेक वस्तु बिक्री के लिए उपलब्ध रहीं। बुधवार को कमांडेंट मनोहर लाल के नेतृत्व में खादी के ऐतिहासिक महत्व, स्वदेशी भावना और आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को बढ़ावा देने के लिए खादी मेला लगाया गया। कमांडेंट मनोहर लाल ने कहा कि खादी केवल वस्त्र नहीं, बल्कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम का प्रतीक है। महात्मा गांधी ने खादी को स्वदेशी आंदोलन से जोड़कर जन-जन तक आत्मनिर्भरता, सादगी और स्वाभिमान का संदेश दिया था। यह न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है, बल्कि स्थानीय कारीगरों और बुनकरों की आजीविका का सशक्त माध्यम भी है। वहां उप कमांडेंट दीपक जायडा, उप-कमांडेंट अनिल कुमार यादव, उप-कमांडेंट...