रुद्रपुर, जून 14 -- सितारगंज के कई हिस्सों में रविवार को सुबह नौ से शाम पाचं बजे बिजली आपूर्ति रहेगी। विद्युत वितरण खण्ड के अधिशासी अभियंता के अनुसार पावर ट्रांसमिशन ऑफ उत्तराखंड सितारगंज ने अवगत कराया है कि सीबी गंज एवं 220 केवी एनएचपीसी बनबसा सीबी गंज लाइनों शट डाउन 15 जून को लिया जा रहा है। 15 जून को सुबह नौ बजे से सायं पांच बजे तक 132 केवी एल्डिको सितारगंज विद्युत वितरण खण्ड सितारगंज एवं खटीमा की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...