लखनऊ, जून 1 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) सितंबर तक 10 लाख नए सदस्य जोड़ेगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता ने रविवार को प्रदेश पदाधिकारियों को बैठक के दौरान ज्यादा से ज्यादा प्रदेश पदाधिकारी बनाने और जिला पंचायत चुनावों की तैयारी में जुटने के निर्देश दिए हैं। पवन भाई गुप्ता ने कहा कि जनसमस्याओं को लेकर तहसील, ब्लॉक, जिला, मंडल व प्रदेश स्तर पर आवाज बुलंद करें। किसी से डरने की जरूरत नहीं है। हम बाबा साहेब के सिपाही हैं, उनका पूरा जीवन हम सबको संघर्ष की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि पार्टी के विस्तार के लिए हर जिले में जनसंवाद यात्राओं, कार्यकर्ता सम्मेलनों और जन समस्या निवारण शिविरों के आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने भविष्य के कार्यक्रम तय किए हैं, जिसके तहत सोमवार से 7...