नई दिल्ली, जून 24 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के मंदिर मार्ग पर बन रहा जय प्रकाश नारायण पुस्तकालय सितंबर तक तैयार हो जाएगा। उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि पुस्तकालय का लगभग 85 फीसदी काम पूरा हो चुका है। यह पुस्तकालय विशेष रूप से वाल्मीकि सदन, मंदिर मार्ग, गोल मार्केट और आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए फायदेमंद होगा। यह तीन मंजिला भवन में तैयार हो रहा है और अगस्त तक फर्नीचर, आईटी सिस्टम और पुस्तकें आ जाएंगी। एनडीएमसी की ओर से पहले ही आठ पुस्तकालयों का संचालन किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...