कन्नौज, जुलाई 18 -- फतेहपुर, संवाददाता। जहानाबाद क्षेत्र के गौरी औरा में जय प्रकाश नारायण राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का शासन स्तर से सिडको चीफ इंजीनियर केजी दुबे और जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने जायजा लिया। चीफ इंजीनियर ने व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय को आदर्श विद्यालय बनाने के दिशा में बेहतर काम करें, उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी अवनीश यादव से छात्रों में दी जा रही छात्रवृति की जानकारी ली। विधायक ने कहा कि विद्यालय संचालन से गरीब परिवारों के बच्चे भी बेहतर शिक्षा हासिल कर सकें। इस मौके पर अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...