हरिद्वार, नवम्बर 22 -- हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र में एक युवक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। एसओ नितेश शर्मा के मुताबिक शनिवार की आधी रात अस्पताल से जानकारी मिली कि एक युवक को मृत अवस्था में लाया गया है। इसके बाद पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और जानकारी जुटाई। मृतक की शिनाख्त 25 वर्षीय साहिल कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी ग्रीन सिडकुल हरिद्वार, मूल निवासी लखनऊ यूपी के रूप में हुई। परिवार के सदस्यों के अनुसार, देररात उन्होंने साहिल को अपने कमरे में पंखे से लटका पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...