हरिद्वार, फरवरी 22 -- हरिद्वार। कोर्ट परिसर में पिछले महीने हुई मारपीट में एक पक्ष के मुकदमा दर्ज कराने के बाद अब दूसरे पक्ष ने भी तीन लोगों के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में अमित कुमार सैनी ने बताया कि वह पेशे से अधिवक्ता है और रोशनाबाद कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं। बताया कि 18 जनवरी को कोर्ट परिसर में अपने कार्य से जा रहा था। तभी विपिन और उसके बेटों शुभम, नकुल निवासी बादशाहपुर थाना पथरी ने मारपीट कर दी। विपिन ने गला दबाने का प्रयास किया। लोगों के एकत्र होने पर गालियां देते हुए हत्या की धमकी देकर भाग गए थे। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...