हरिद्वार, नवम्बर 4 -- हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि संदीप पुत्र मांगे राम निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार के आबकारी और गुलाम साबिर पुत्र सलीम निवासी महमूदपुर थाना कलियर हरिद्वार के मारपीट के मामले में वारंट निकले थे। 00 हरकी पैड़ी क्षेत्र में 25 भिक्षुकों पकड़े हरिद्वार। आज होने वाले कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर हरकी पैड़ी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 25 भिक्षुको पकड़ा है। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि सभी को भिक्षुक गृह भेजा गया है। बताया कि हरकी पैड़ी चौकी पुलिस को निर्देशित किया गया है, इस अभियान को लगातार जारी रखें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...