रुद्रपुर, जून 15 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सिडकुल इंटरप्रेन्योर वेलफेयर सोसाइटी की शनिवार शाम नैनीताल रोड स्थित एक होटल में वार्षिक आम बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सिडकुल आरएम और रुद्रपुर एसडीएम मनीष बिष्ट ने कहा कि सिडकुल को और बेहतर बनाया जाएगा। बैठक में सिडकुल आरएम मनीष बिष्ट ने सिडकुल को और बेहतर बनाने को लेकर कई योजनाओं का जिक्र भी किया। जबकि सिडकुल इंटरप्रेन्योर वेलफेयर सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष आशुतोष शर्मा और अध्यक्ष श्रीकर सिन्हा ने भी अपने विचार साझा किए। सचिव गजेन्द्र सिंह ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि के रूप में एसएसपी मणिकांत मिश्रा उपस्थित रहे। संचालन उत्तम सिंह जंतवाल और ललिता जोशी ने किया। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में सीडीओ मनीष कुमार, कारखानों के सहायक निदेशक अमन चंद्रन और अमित थापलियाल, राजेश कुमार, अनूप स...