रुद्रपुर, अगस्त 17 -- सितारगंज। सिडकुल की एक कंपनी के बाहर से बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। दर्शन लाल पुत्र राम सिंह निवासी अडौली, जहानाबाद पीलीभीत ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह सिडकुल की कंपनी में काम करता है। तीन अगस्त को कंपनी के गेट पर बाइक खड़ी करने के बाद वह कंपनी के अंदर अपना काम करने चला गया। शाम पांच बजे गेट पर बाइक नहीं थी। सीसीटीवी कैमरे में चोर बाइक ले जाते दिख रहे हैं। पुलिस ने शनिवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...