नई दिल्ली, जनवरी 30 -- नए साल की शुरुआत के साथ ही कार खरीदारों को झटका लगना शुरू हो गया है। जनवरी 2026 में फॉक्सवैगन (Volkswagen), टोयोटा (Toyota) और होंडा (Honda) के बाद अब सिट्रोएन इंडिया (Citroen India) ने भी अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने सिट्रोएन C3 (Citroen C3), बेसाल्ट (Basalt) और एयरक्रॉस (Aircross) के दाम 20,000 रुपये से लेकर 45,000 रुपये तक बढ़ा दिए हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- विदेशी बाजार में क्रेटा पर भारी पड़ी मारुति की ये SUV, एलिवेट भी रह गई पीछेजनवरी 2026 में सिट्रोएन C3 (Citroen C3) के नए दाम सिट्रोएन C3 (Citroen C3) अब पहले से ज्यादा महंगी हो गई है। कीमत बढ़ने के बाद C3 की रेंज 4.95 लाख से 9.45 लाख (एक्स-शोरूम) हो गई है। वहीं, पहले इसकी कीमत 4.80 लाख से 9.05 लाख तक जा...