शाहजहांपुर, अप्रैल 22 -- सिटी हेल्थ केयर जलालाबाद का उद्घाटन बिलग्राम शरीफ के पीरों मुर्शिद हुजूर अनस मियां बिलग्राम सरकार द्वारा किया गया। उद्घाटन में आए पीरों मुर्शिद हुजूर अनस मियां बिलग्राम सरकार का जलालाबाद सरजमी पर जोरदार स्वागत हुआ। अस्पताल के संचालक डॉक्टर शराफत अली मंसूरी एवं गुलाम गौस ने अपने पीरों मुर्शीद हुजूर अनस मियां से अपने हक और बरकत के लिए दुआ करवाई। जिसमें जलालाबाद के तमाम आलीमे दीन, हाफिज ए कुरान एवं उलमा करीम मौजूद रहे। इसके अलावा तमाम समाजसेवी एवं अतिथि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...