वाराणसी, दिसम्बर 8 -- वाराणसी। वाराणसी चेस एकेडमी की ओर से जिलास्तरीय अंतरस्कूलीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को लहरतारा स्थित लिहा एजुकेशन सेंटर के प्रांगण में किया गया। प्रतियोगिता में 100 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अलग-अलग आयु वर्ग की प्रतियोगिताएं हुईं। बालक वर्ग में अंडर-19 में श्रेयांश सिंह, अंडर-15 में श्रेष्ठ श्रीवास्तव, अंडर-11 में आरव सिंह, अंडर-7 में विहान लिहा अव्वल रहे। जबकि बालिका वर्ग के अंडर-11 में यशिका प्रताप सिंह, अंडर-15 में अन्विता जालान अव्वल रहीं। सनबीम लहरतारा की टीम ओवरआल चैंपियन बनी। सनबीम वरुणा द्वितीय, सनबीम स्कूल सारनाथ तृतीय रहा। एडीएम अमित कुमार भारतीय, जिला शतरंज संघ के सचिव विजय कुमार की निगरानी में खेल हुए। इस मौके मुख्य आर्बिटर तुषार सारस्वत, असिस्टेंट आर्बिटर साह अहमद, राजरंजन, रिया...