जौनपुर, जून 28 -- जौनपुर। आनंद विहार से रक्सौल को जाने वाली 14016 सद्भावना एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 5:36 से विलंब सुल्तानपुर में लगभग 6:30 बजे से पहुंची। उसके बाद जब सद्भावना एक्सप्रेस सुल्तानपुर से चलने को हुई तो इंजन में तकनीकी खराबी के चलते लगभग 2 घंटे बाद 8:20 चलाई जा सकी। जिसके चलते जौनपुर सिटी स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री जिन्हें वाराणसी या आगे तक की यात्रा करनी थी उन्हें परेशान हाल देखा गया।ऐसे में यात्रीगण अपने मोबाइल में बार-बार यह चेक करते नजर आए कि सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन सुल्तानपुर से चली की नहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...