बागपत, मई 28 -- जिला अस्पताल में लगी सिटी स्कैन मशीन मंगलवार की सुबह खराब हो गई, जिसके चलते मरीजों के सिटी स्कैन नहीं हो सके। क्षुब्ध मरीजों ने हंगामा करते हुए मशीन को दुरूस्त कराने की मांग की। वहीं, बुधवार को भी सिटी स्कैन सेवा बंद रहने की संभावना जताई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि मैकेनिक को बुलाया गया है। बुधवार तक मशीन ठीक हो सकती है। जिला अस्पताल में सिटी स्कैन के लिए मशीन लगी हुई है। रोजाना 50 से अधिक लोग सिटी स्कैन कराने के लिए वहां पहुंचते है। मंगलवार को भी काफी संख्या में मरीज सिटी स्कैन कराने के लिए केंद्र पर पहुंचे हुए थे, लेकिन सुबह करीब 10 बजे मशीन में तकनीकी खामी बन गई। जिसके चलते सिटी स्कैन होना बंद हो गए। केंद्र इंचार्ज ने सीएमएस के साथ ही विभागीय उच्चाधिकारियों को मशीन खराब होने की जानकारी देते हुए मैकेनिक भेजे जाने...