समस्तीपुर, मई 7 -- समस्तीपुर। सिटी सेंट्रल स्कूल, भुईंधारा के सभागार में जानकी प्राकट्योसव मनाया गया। मिथिला की सांस्कृतिक धरोहर और त्याग, समर्पण तथा नारी सम्मान की स्थापिका जगजननी माता सीता के प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि डॉ रमेश झा, उप महापौर राम बालक पासवान और डॉ नरेश कुमार विकल जी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक संजीव कुमार पांडेय ने किया। उप मेयर श्री पासवान ने कहा कि मिथिला की नारी को गौरवान्वित करने का काम माता जानकी ने किया है। श्री विकल जी ने आज के युवाओं से मिथिला की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। प्रो. रमेश झा ने मां जानकी के पावन धाम को विकसित कर देश और दुनिया से जोड़ने का आह्वान किया। अध्यक्षीय संबोधन में संजीव कुमार पांडेय लोगो को ...