देहरादून, दिसम्बर 9 -- 78वीं लाल नेमी दास मेमोरियल फुटबॉल लीग चैंपियनशिप में सिटी यंग्स एफसी ने जीत दर्ज की। पवेलियन ग्राउंड में मंगलवार को मुकाबला खेला गया। सीटी यंग्स एफसी और ग्राफिक एरा एफसी के बीच मैच खेला गया। सिटी यंग्स एफसी ने 01-0 से जीत दर्ज कर पूरे 03 अंक अर्जित किए। अतुल के 78वें मिनट में सीटी यंग्स एफसी के लिए गोल किया, मैच के पहले हाफ में दोनों ही टीमों ने अच्छा खेल दिखाया। दोनों ही टीमों ने गोल करने के कई मौके गंवाए। फाउल प्ले के लिए रेफरी अनुराग थापा ने ग्राफिक एरा के टोनी और ईडो, सीटी यंग्स के यतार्थ को चेतावनी स्वरूप पीला कार्ड दिखाया। दोनों टीमों ने गोल करने की भरपूर कोशिश की लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। बुधवार को सुपर लीग में अधोईवाला एफसी और वुल्वस एफसी के बीच मैच खेला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...