रामपुर, मार्च 2 -- निकायों के नोडल प्रभारी बनाए गए सिटी मजिस्ट्रेट ने शाहबाद में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई स्थानों पर सफाई व्यवस्था संतोषजनक न मिलने पर नाराजगी जाहिर की। शनिवार की दोपहर सिटी मजिस्ट्रेट संदीप कुमार वर्मा अचानक नगर पंचायत पहुंच गए। यहां उन्होंने सबसे पहले उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया। साथ ही अलग-अलग कक्ष में जाकर गृह और जल कर सहित अन्य अभिलेख देखें। इसके बाद उन्होंने नगर के अलग-अलग वार्ड में भ्रमण कर साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस मौके पर ईओ पुनीत कुमार, लिपिक नावेद मियां, वीर सिंह, संविदाकर्मी मुजीब मियां, रेहान अली, ग्रीस कुमार आदि है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...