हरिद्वार, जनवरी 1 -- सीटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय परिसर और आसपास स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने आसपास दुकानदारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। उन्होंने कहा कि सभी को अपने आसपास सफाई रखनी चाहिए। डीएम के निर्देशानुसार अभियान चलाया जा रहा है। इससे शहर साफ रहेगा और बीमारियां भी नहीं होंगी। अभियान के प्रति लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है। कचरा सदैव कूड़ा गाड़ी या डस्टबिन में डालें। इधर उधर फेंकने से बचें। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी रतिलाल शाह और सीटी मजिस्ट्रेट, सूचना विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...