लखनऊ, फरवरी 17 -- - वृंदावन के पी-4 में पीपीपी मॉडल पर बस स्टेशन और वर्कशॉप के साथ मॉल भी बनेगा - बहुमंजिला इमारत का प्रस्ताव तैयार, जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। परिवहन निगम के बस अड्डों की तरह ही सिटी बसों के स्टेशन भी पीपीपी मॉडल पर बनेंगे। वृंदावन के पी-4 में पीपीपी मॉडल पर बस स्टेशन और वर्कशॉप के साथ ही एक मॉल भी बनेगा। इससे यात्रियों को सुविधा होने के साथ ही तेलीबाग, उतरेटिया, पीजीआई, कल्ली पश्चिम, साउथ सिटी के हजारों लोगों को काफी सहूलियत हो जाएगी। सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी आरके त्रिपाठी ने बताया कि जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। सिटी बसों का संचालन चारबाग बस स्टेशन से होता है। वहीं इसकी वर्कशॉप गोमतीनगर में है। इन दोनों ही जगहों पर परिवहन निगम के पीपीपी मॉडल पर बस स्टेशन बनने हैं। इसको लेकर कवायद शुरू हो चुकी...