गुड़गांव, नवम्बर 19 -- गुरुग्राम। सेक्टर-81 स्थित विपुल लवण्या सोसाइटी की आरडब्ल्यूए के पूर्व प्रधान अमित शेखर ने गुरुग्राम महानगर सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) के सिटी बस रूट नंबर 135बी में फेरबदल करने की मांग की है। इस सिलसिले में जीएमसीबीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्वजीत चौधरी को पत्र लिखा है। पत्र में कहा है कि सिटी बस के इस रूट के तहत इफको चौक से लेकर सेक्टर-91 स्थित न्यू टाउन हाइट्स सोसाइटी तक सिटी बस का आवागमन होता है। सेक्टर-83 स्थित जी-21 सोसाइटी के निवासियों के लिए सर्कल तीन पर यह बस रूकती है। पत्र में आग्रह किया है कि वापसी में इस बस को सेक्टर-86 चौक (मानेसर रोड) से दाईं तरफ टिप्सी टाउन से 60 मीटर चौड़ी सड़क से होते हुए सर्कल चार होते हुए सेक्टर-87 स्थित गुरुग्राम यूनिवर्सिटी, सेक्टर-86 स्थित अंसल हाइट्स, सेक्टर-81 स्थित वि...