मुजफ्फरपुर, जून 21 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार की सुबह सिटी पार्क में योग शिविर का आयोजन किया गया। प्रातः छह से 7.30 बजे तक शिविर में सौ से अधिक लोग शामिल हुए। पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित शिविर में योग प्रशिक्षक सुधीर कुमार सिंह, सुनील कुमार पंडित, राजीव कुमार सिंह ने योग का अभ्यास कराया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, समाजसेवी वयोश्रेष्ठ एचएल गुप्ता व शिवशंकर के द्वारा प्रशिक्षित योग शिक्षकों को हरिद्वार का प्रमाणपत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर सुषमा सिंह, किशोरी देवी, सुधा सिंह, आमोद प्रसाद, रवि गुप्ता, बाबा श्रीकांत प्रसाद, लोहा सिंह, सरिता देवी, प्रिंसिपल प्रमोद कुमार, डॉ. अमरेश ठाकुर, सतेन्द्र कुमार, मो. आलम, मो. तौकीर, संजय कुमार, मृत्युंजय प्रसाद, ...