मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। नगर पुलिस अधीक्षक कोटा किरण कुमार ने बुधवार की देर रात शहरी इलाके में पुलिस गश्त का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कई थाने की औचक जांच की। नाइट पेट्रोलिंग टीमों की सघन जांच के दौरान डायल-112 के वाहनों की भी चेकिंग की गई। उनकी तत्परता, उपकरणों एवं अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सतर्कता बनाए रखने, त्वरित प्रतिक्रिया तथा कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...