मुजफ्फरपुर, सितम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। पुलिस लाइन में रविवार को सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने पुलिस सभा की। इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुना और इसके विभागीय हल का निर्देश दिया। इस दौरान दूसरे जिले से स्थानांतरित होकर आए 2018 के बैच के पुलिस कर्मियों का भी परिचय लिया। उन्होंने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस केंद्र स्थित आनंद भवन में पुलिस सभा का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों की समस्याओं को सुना गया। साथ ही उसका समुचित निराकरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...