दरभंगा, मई 25 -- लहेरियासराय। सिटी एसपी अशोक कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय में लोगों की शिकायतें सुनकर संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कमतौल थाने के दो, विवि थाने के एक, बहादुरपुर थाने के एक, सदर थाने के एक, लहेरियासराय थाने के एक, पतोर थाने के एक, सोनकी थाने के एक, सिंहवाड़ा थाने के एक व हायाघाट थाने के एक मामले की सुनवाई की। इनमें से कई शिकायतों का तत्काल निराकरण किया। शेष आवेदनों पर कार्यवाही के लिए थाना प्रभारियों को निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...