मुजफ्फरपुर, नवम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर। एसकेएमसीएच स्थित ब्लड बैंक में मंगलवार को सिटी एसपी कोटा किरण ने रक्तदान किया। इनके साथ दो सिपाहियों ने भी रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि उनका ब्लड ग्रुप ओ-पॉजिटिव है। खबर मिल रही थी मेडिकल में ब्लड की कमी हो रही है, जिससे कैंसर और थैलेसीमिया मरीजों को खून के लिए परेशानी हो रही है। इसलिए उन्होंने एक यूनिट रक्तदान किया है। उन्होंने आमलोगों से भी रक्तदान की अपील की। इनके साथ मेडिकल ओपी प्रभारी राजनकुमार गौतम भी सिटी एसपी के साथ मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...