दरभंगा, अगस्त 6 -- लहेरियासराय। सिटी एसपी आलोक कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय में लोगों की शिकायतें सुनकर संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सदर एसडीपीओ के तीन, बहादुरपुर थाने के एक, लहेरियासराय थाने के एक, भालपट्टी थाने के एक, महिला थाने के एक, साइबर थाने के एक, मोरो थाने के एक व सदर थाने के एक आवेदकों की सुनवाई की। कई शिकायतों का मौके पर ही निराकरण कराया। शेष में कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...