नई दिल्ली, मार्च 26 -- नई दिल्ली, व.सं। दिल्ली नगर निगम के सिटी एसपी जोन ने विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। इसमें नीली छतरी मंदिर, हनुमान मंदिर, बेला रोड, राम कुमार मार्ग, झंडेवालान रोड और रानी झांसी रोड शामिल हैं। इस दौरान लगभग 112 किलोमीटर के अतिक्रमण वाले क्षेत्रों को साफ किया, जिसमें 610 सामान जब्त किए गए। साथ ही, उल्लंघन करने पर कुल 19,100 रुपये का जुर्माना लगाया है। एमसीडी ने बताया कि अभियान का उद्देश्य अस्थायी ढांचों, झुग्गियों, तिरपालों, काउंटरों और अन्य अवरोधों को हटाना था। यह संयुक्त अभियान सिटी एसपी जोन के जनरल ब्रांच, भवन विभाग और मेंटिनेंस विभाग द्वारा चलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...