मुजफ्फरपुर, जून 19 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सिटी एसपी कोटा किरण कुमार और ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। दोनों एसपी ने योगदान देने के साथ ही कहा है कि क्राइम कंट्रोल और स्मार्ट पुलिसिंग उनकी प्राथमिकता में होगी। सिटी एसपी ने कहा कि जेल से छूटे अपराधियों पर विशेष नजर रखी जाएगी। इसके अलावे यहां के क्राइम के नेचर को समझेंगे। संगठित आपराधिक गिरोह, क्राइम के हॉट स्पॉट का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद क्राइम कंट्रोल को लेकर रणनीति तैयार करेंगे। उनका मुख्य फोकस शहर में पुलिस की विजिबिलिटी को बढ़ाने पर होगा। सड़कों पर जब पुलिस दिखेंगी तो लोग निश्चिंत होकर अपना काम करेंगे। चेकिंग प्वाइंट को चिह्नित करके वहां पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा पुलिस मुख्यालय से जारी सभी गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा...