पटना, नवम्बर 28 -- सिटी एसपी (मध्य) दीक्षा शुक्रवार को अचानक सचिवालय थाना पहुंच गई। उस समय सचिवालय में कई पुलिस अधिकारी मौजूद नहीं थे, लेकिन जैसे ही उन्हें सूचना मिली कि सिटी एसपी थाने पहुंची हैं तो भागे-भागे पहुंचे। सिटी एसपी ने थाने की हाजत, मालखाना और वायरलेस आदि का जायजा लिया। उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि मालखाना और हाजत की स्थिति को और बेहतर करें, जो पीड़ित थाने पहुंच रहे हैं उनकी बातों को सुनें। प्राथमिकी दर्ज करने में कोताही नहीं बरतें। लंबित अनुसंधान केस का निपटारा जल्द करने का भी आदेश दिया। सिटी एसपी से कहा कि थाने में कार्यरत पुलिस अधिकारियों को बेहतर कार्यप्रणाली में सुधार करना चाहिए। पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान करने का निर्देश दिया। समय सीमा के भीतर जांच कार्य पूरा करने को कहा। उन्हों...