धनबाद, अक्टूबर 3 -- सिजुआ। सिजुआ स्टेडियम व अंगारपथरा शिव मंदिर प्रांगण में गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विजयादशमी उत्सव व शस्त्र पूजन हुआ। भारत माता व डॉ हेडगवार की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की। धनबाद विभाग के सह कार्यवाह पंकज सिंह ने कहा कि डॉ हेडगेवार ने संघ के स्थापना का लक्ष्य सम्पूर्ण हिन्दू समाज को संगठित कर हिन्दुत्व के अधिष्ठान पर भारत को समर्थ व परम वैभवशाली राष्ट्र बनाना रखा। इस महत्वपूर्ण कार्य के लिये वैसे ही गुणवान, अनुशासित, देशभक्ति से ओत-प्रोत, चरित्रवान व समर्पित कार्यकर्ता आवश्यक थे। ऐसे कार्यकर्ता निर्माण करने के लिए उन्होंने एक सरल, अनोखी किन्तु अत्यंत परिणामकारक दैनन्दिन शाखा की कार्यपद्धति संघ में विकसित की। संघ ने इस कार्यपद्धति से लाखों योग्य कार्यकर्ता तैयार किए हैं जो इस उद्देश्य की पूर्ति के ...