धनबाद, जुलाई 4 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। जोगता थाना क्षेत्र के सिजुआ कॉलोनी स्थित राजकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बुधवार की रात अपराधियों ने टीवी सेट, मोटर पंप व संपर्क बॉक्स की चोरी कर ली। जोगता पुलिस ने मामले की जांच की। प्रभारी प्रधानाध्यापक रिजवान ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में कहा है कि अपराधियों ने छत से सीढ़ी के जरिए नीचे उतर कर कमरे का ताला तोड़ा, इसके बाद कमरे में रखा टीवी सेट, टीवी का संपर्क बॉक्स व मोटर पंप खोल कर ले गए। चोरी गए सामानों की कीमत लगभग 35 हजार रुपए है। उन्होंने बताया कि पंप चोरी होने से पानी समस्या उत्पन्न हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...