प्रयागराज, दिसम्बर 11 -- झूंसी क्षेत्र में सिगरेट चोरी की एक घटना प्रकाश में आई है। बाइक सवार दो बदमाश थैला लेकर भाग गए। चोरी की यह घटना पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। विकास केसरवानी एक सिगरेट कंपनी का सेल्समैन है। वह बुधवार को झूंसी के लाल चौक तिरंगा चौराहे पर सप्लाई देने गया था। बाइक पर सिगरेट से भरा थैला रखकर वह दुकानदार से ऑर्डर ले रहा था। इसी बीच स्कूटी से आए दो बदमाश उसका थैला लेकर भाग गए। थाना प्रभारी झूंसी ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। थैले में लगभग 35 हजार की सिगरेट होने की बात बताई गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...