वाराणसी, जनवरी 15 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सिगरेट के पैकेट और आईस पैक की डिलवरी में देरी का आरोप लगाकर धुत युवकों ने गुरुवार रात डिलवरी बॉय को पीट दिया। महमूरगंज स्थित एक होटल के निकट अपार्टमेंट के पास घटना हुई की जानकारी पर डिलीवरी बॉय के सहकर्मी ने मौके पर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मनबढ़ों को हिरासत में लिया है। पिशाच मोचन निवासी कृष्ण कुमार गुप्ता एक ऑनलाइन कंपनी में डिलीवरी बॉय है। अपार्टमेंट में रहने वाले युवक ने ऑनलाइन सिगरेट के तीन पैकेट, एक आइस पैक का ऑर्डर किया था। कृष्ण कुमार गुप्ता का कहना है कि वह समय से पहुंचा था लेकिन सही लोकेशन नहीं देने से वह अपार्टमेंट के पीछे चला गया। फोन करने पर युवकों ने उसे अपार्टमेंट के सामने बुलाया और कई थप्पड़ जड़ दिए। सामान लेकर धमकाते हुए भगा दिया। युवक ने अपने भाई तथा सि...