हाथरस, नवम्बर 20 -- सिगरेट पीने की मना करने पर हुई मारपीट मुरसान। कस्बा के सादाबाद रोड पर एक युवक के द्वारा सिगरेट पीने की मना करने पर दो युवक आग बबूला हो गए। जिसमें दोनों युवकों ने अपने एक और अन्य साथी को बुलाकर बाइक सवार दोनों युवकों को जमकर मारा पीटा। मुरसान के गांव दर्शना के रहने वाले उदय और निखिल सादाबाद रोड पर अपनी बाइक धुलवाने के लिए आए हुए थे। तभी वहीं पर मौजूद एक युवक सिगरेट पी रहा था। निखिल के द्वारा सिगरेट पीने की मना करने पर युवक आग बबूला हो गया। युवक ने फोन करके अपने अन्य साथियों को बुला लिया। उसके बाद उदय और निखिल के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट के दौरान निखिल और उदय गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जब तक मारपीट के आरोपी वहां से फरार हो गई। घायलों को उपचार के लिए मुरसान सीएससी भेज दिया ...