बगहा, अप्रैल 11 -- बेतिया/नरकटियागंज, हिसं/निप्र। नरकटियागंज में चीनी मिल के हजारी के समीप मझरिया गांव निवासी वीरेन्द्र चौधरी के पुत्र सत्यम कुमार (12) की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस हत्याकांड में शामिल मृतक के पड़ोसी मझरिया गांव निवासी प्रदीप कुमार चौधरी (22) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि सत्यम की हत्या के पीछे मोटर चोरी करने का मामला नहीं है। मामला यह है कि सत्यम के पिता वीरेन्द्र चौधरी एक निर्माणाधीन मकान की सुरक्षा में तैनात थे। मकान वृजेश जायसवाल का था। इसके लिए उन्हें पैसा दिया जा रहा था। वीरेन्द्र चौधरी के पड़ोसी सुरेश चौधरी उस निर्माणाधीन मकान की सुरक्षा में अपनी तैनाती कराना चाहते थे। उन्हें मकान मालिक ने नहीं रखा था। उसके बाद सुरेश चौधरी का बेटा प्रदीप कुमार चौधरी ने भी ...