नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- हार्ट अटैक का खतरा इस कदर लोगों में बढ़ चुका है कि आजकल कुछ भी अनहेल्दी खाना आपकी जान ले सकता है। ऐसे में जो लोग सिगरेट या फिर शराब पीते हैं, उनका दिल तो हर दिन कमजोर होता रहता है। ऐसे लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा रहता है। अमेरिका में हुई एक रिसर्च के मुताबिक, जो लोग सिगरेट नहीं पीते हैं उन्हें भी हार्ट अटैक का बड़ा खतरा रहता है। इस चीज को सेकेंड हैंड स्मोकिंग का नाम दिया गया है। इस बारे में दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल में कार्डियोलॉजी विभाग में प्रोफेसर डॉ अजीत जैन ने बताया कि सिगरेट हार्ट के लिए काफी बुरी है। चलिए बताते हैं उन्होंने और क्या कहा।क्या है सेकेंड हैंड स्मोकिंग डॉक्टर के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति सिगरेट पी रहा है और आप सिगरेट नहीं पी रहे हैं लेकिन उसके पास खड़े हैं। ऐसे में सिगरेट वाला धुआं आप...