प्रयागराज, जून 6 -- मधवापुर चौराहे पर एक दुकान में युवक पहुंचा और सिगरेट लेने के बाद रुपये मांगने पर मारपीट की। पीड़ित ने कीडगंज थाने में मंजीत पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कीडगंज निवासी अजय गुप्ता ने पुलिस को बताया कि चार जून को दुकान पर मां बैठी हुई थी। आरोप है कि मंजीत ने सिगरेट ली, जब रुपये मांगे तो गाली गलौज करते हुए दुकान में तोड़फोड़ की। शोर सुनकर वह पहुंचा तो आरोपी ने डंडे से प्रहार कर दिया, जिससे सिर फट गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...