पलामू, अक्टूबर 12 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नगर निगम प्रशासन ने छठ घाटों और रास्ते की गहन सफाई रविवार को भी जारी रखा। सिगरा स्थित छठ घाट की निगम कर्मियों ने सफाई प्रारम्भ किया। झाड़ियों को काटकर सफाई किया गया। कचरे को उठाकर घाट को स्वच्छ किया गया। नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत महतो ने बताया कि छठ घाटों के पूर्णतः साफ हो जाने तक सफाई अभियान जारी रहेगा आदेश के बाद निगम कर्मियों ने युद्ध स्तर पर सफाई शुरू कर दिया है। कुछ दिनों में शहर के सभी छठ घाट व्रतियों के अनुकूल हो जायेंगे। सफाई एवं स्वच्छता के नोडल अधिकारी एमडी शाहिद हसन ने बताया कि छठ घाट सफाई तेजी से प्रारंभ है। इस दिशा में सिगरा स्थित अमानत छठ घाट की सफाई किया गया है। इसके साथ ही अन्य छठ घाट भी तेजी से साफ किया जा रहा है । हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से उठाया था अमानत छठ घाट मुद्...