हरिद्वार, सितम्बर 7 -- भेल स्थित गुरु नानक दरबार गुरुद्वारे में रविवार को सिख समाज ने हिंदुस्तान की 'हिमालय बचाओ अभियान के समर्थन में हिमालय रक्षा की शपथ ली। इस अवसर पर संगत ने कहा कि हिमालय भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की पहचान है। हिमालय की गोद से निकलने वाली नदियां करोड़ों लोगों की जीवनरेखा हैं। इसलिए इसका संरक्षण हर नागरिक का कर्तव्य है। संगत ने कहा कि यदि पर्यावरण असंतुलित होगा तो आने वाली पीढ़ियां संकट में पड़ जाएंगी। हिमालय को सुरक्षित रखना और पर्यावरण को संतुलित बनाए रखना सामूहिक जिम्मेदारी है। हिंदुस्तान समाचार पत्र द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह समाज को जागरूक करने वाली पहल है। इस मौके पर उज्जल सिंह सेठी, अमरपाल सिंह, प्रेम सिंह, शमशेर सिंह, देवेंद्र सिंह, हरि सिंह, सतनाम सिंह, देवेंद्र कुमार...