वाराणसी, दिसम्बर 19 -- वाराणसी। सिख पंथ के दसवें गुरु गोविंद सिंह महाराज का 359वां प्रकाशोत्सव 27 दिसंबर को मनाया जाएगा। इसके उपलक्ष्य में सिख समाज रविवार दोपहर 12:30 बजे गुरुद्वारा गुरुबाग से शोभायात्रा निकालेगा। रथयात्रा सिगरा, साजन तिराहा, मलदहिया, लहुराबीर, कबीरचौरा, मैदागिन होते हुए गुरुद्वारा बड़ीसंगत नीचीबाग (आसमैरव) शाम लगभग 6:30 बजे पहुंचेगी। परंपरा के अनुसार गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी को फूल-मालाओं और बिजली के झालरों से सजाया जाएगा। शोभायात्रा में पंज प्यारे पैदल और घोड़े पर, महिलाएं और पुरुष गुरुवाणी शबद कीर्तन करते हुए चलेंगे। अमृतसर से आई गतका पार्टी मार्गों पर शस्त्र-कला का प्रदर्शन करेगी। गुरुद्वारा गुरुबाग के मुख्य ग्रंथी भाई रंजीत सिंह ने बताया कि दोनों गुरुद्वारों में रागी जत्था शबद गायन कर संगत को निहाल करेगा।

हिंदी हिन...