नई दिल्ली, जून 26 -- दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 पर भारत के लोग भड़के हुए हैं वहीं पाकिस्तानी खुश हैं। फिल्म से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट आया कि यह पाकिस्तान में रिलीज होगी इसके बाद वहां के लोगों ने आग में घी डालने का काम शुरू कर दिया है। अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस नादिया खान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह दिलजीत दोसांझ की तारीफ कर रही हैं। उनका कहना है कि पहलगाम हमले के बाद लग रहा था कि हानिया को फिल्म से निकाल दिया जाएगा। भारत के लोग कुछ नहीं कर पाए और फिल्म रिलीज हो रही है क्योंकि इस मूवी में सारे सिख भाई हैं।नादिया ने उड़ाई भारत की खिल्ली सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। इसमें नादिया खान को दिलजीत दोसांझ और फिल्म बनाने वालों की तारीफ कर रही हैं। नादिया बोलती हैं, 'फिल्म इस महीने 27 तारीख को पाकिस्तान में रिलीज हो रही है। जो करना है...