बिजनौर, जनवरी 2 -- दशमेश गुरु, गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरु सिंह सभा के तत्वधान में शुक्रवार को विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया।नगर कीर्तन का आरंभ ऐतिहासिक गुरुद्वारा से किया गया। इससे पूर्व गुरुद्वारे में संगत की ओर से में गुरु का विशाल लंगर किया गया। दोपहर 1:00 बजे जलूस प्रारंभ हुआ। अनेक झांकियां से सुसज्जित जलूस नगर के मोहल्ला हिंदू चौधरियान, जाली वाला मंदिर, गुरुद्वारा रोड, बड़ा बाजार, जुमराज का बाजार, धामपुर मुरादाबाद रोड, पीर का बाजार, शिवाजी मार्केट होता हुआ गुरुद्वारे पर समाप्त हुआ। जुलूस में रूद्रपुर और मुरादाबाद गद्दा खेलने वालों के द्वारा हैरत अंगेज करतब दिखाए गए। जिसमे सीने पर बर्फ की सिल्ली रखकर हथौड़े से बर्फ की सिल्ली को तोड़ना, कांटेदार गोलो, तलवारों, चक्र, भाले,अग्नि और अन्य शास्त्रों के द्वारा कर्तव...