मुजफ्फरपुर, नवम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता, सोमनाथ सत्योम। पांच महीने से अधिक का समय बीता, लेकिन अब तक चांदनी चौक से रामदयालु नगर तक सिक्सलेन व गोबरसही आरओबी के निर्माण के लिए एक गड्ढा तक नहीं खोदा गया है। दोनों प्रोजेक्ट के लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने टेंडर तक आवंटित कर दिये हैं। नियमानुसार टेंडर आवंटिन के 45 दिनों के अंदर काम भी शुरू करना होता है। लेकिन, इन दोनों प्रोजेक्ट में एनएचएआइ से बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को एनओसी नहीं मिल सका है। निगम एनओसी के लिए टकटकी लगायी है। एनएचएआई के आरओ से भी उनके दफ्तर में जाकर मुलाकात की जा चुकी है। लेकिन, एनएचएआई के दिल्ली स्थित हेडक्वार्टर से इस संबंध में कोई पत्र तक नहीं आया है। इससे इन दोनों प्रोजेक्ट को शुरू करने में बाधाएं आ रही हैं। दोनों प्रोजेक्ट के विलंब से मुजफ्फरपुर-सुग...