बेगुसराय, मई 27 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। सिमरिया गंगा घाट पर नव निर्मित पुल का दिनकर सेतु के नाम से हो। इससे उनके प्रति विशेष सम्मान होगा। यह मांग राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर स्मृति न्यास के अध्यक्ष नीरज कुमार ने पीएम नरेन्द्र मोदी से की है। वे मंगलवार को स्थानीय सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता में पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी सिमरिया गंगा घाट पर नविनिर्मित पुल का शिलान्यास का 14 अक्टूबर 2017 को मोकामा में आपके द्वारा किया गया था। इसका लोकार्पण राष्ट्रकवि दिनकर की पुण्यतिथि 24 अप्रैल 2025 को आपके द्वारा ही होना था। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर स्मृति न्यास द्वारा बापू सभागार पटना में राष्ट्रकवि दिनकर की पुण्यतिथि पर आयोजिति रश्मिरथि पर्व में आप सादर आमंत्रित थे। उसमें आपको राष्ट्रकवि दिनकर राष्ट्रनायक सम्मान ...