वाराणसी, अक्टूबर 29 -- बाबतपुर (वाराणसी), संवाद। एयरपोर्ट के पास प्रस्तावित सिक्स लेन टनल परियोजना के लिए अधिग्रहीत भवनों का ध्वस्तीकरण बुधवार से शुरू हो गया। पहले दिन सिसवा से पुरा रघुनाथपुर तक नेशनल हाइवे किनारे स्थित करीब 30 भवनों को गिरा दिया गया। इसी के साथ कार्यदायी संस्था ने पुरा रघुनाथपुर की ओर से भूमि खुदाई का कार्य भी शुरू करा दिया है। इस परियोजना के पूरा होने पर वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग का लगभग 2.89 किलोमीटर हिस्सा समाप्त हो जाएगा। उसकी जगह एयरपोर्ट के रनवे का निर्माण प्रस्तावित है। परियोजना के प्रभावित क्षेत्र में 450 मीटर लंबी सिक्स लेन टनल और शेष हिस्से में फोर लेन अप्रोच रोड बनाई जाएगी। इसके लिए कुल 62 भवन और लगभग 10.60 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की गई है। प्रभावित किसानों व भवन स्वामियों को मुआवजा दिया जा चुका है। उप ज...