काशीपुर, मई 18 -- जसपुर, संवाददाता। स्मार्ट मीटर लगवाने वाले ठेकेदार ने सुपरवाइजर की डयूटी देने के बहाने दो भाइयों से सिक्योरिटी रकम तो ले ली। लेकिन वेतन नहीं दिया। भाइयों ने पुलिस को तहरीर दी। मोहल्ला छीपीयान निवासी मो. अकरम के पुत्र मो.रिजवान और मो. आजम ने कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने वाले कोटाबाग निवासी एक ठेकेदार युवक ने दोनों भाईयों को सुपरवाइजर के पद के लिए रखा था। साथ ही दोनों का वेतन 25 हजार रुपये तय किया था। आरोपी ठेकेदार ने सिक्योरिटी के रूप में दोनों भाईयों से 62 हजार रुपये लिए थे। पिछले साल सितंबर में काम शुरू होने के बाद से अभी तक कंपनी ने उन्हें सेलरी नहीं दी है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...