हरिद्वार, सितम्बर 5 -- कनखल स्थित निर्मल संतपुरा आश्रम गुरुद्वारे परिसर में सिक्ख समाज के लोगों ने हिमालय प्रतिज्ञा ली। गुरुद्वारे के संचालक संत जगजीत सिंह शास्त्री ने शपथ दिलाते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए सभी आगे आएं। हिमालय से हमारी पहचान है। जिसकी रक्षा के लिए देशवासी संकल्पबद्ध हैं। इसके लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर पर्वतों को बचाया जा सकता है। इस अवसर पर संत मंजीत सिंह, संत तरलोचन सिंह, संत बलजिंदर सिंह शास्त्री, अमृतपाल सिंह, हरगुण सिंह, हरजस कौर, सुमित कौर, सुखविंदर कौर, पाल सिंह, टिकेंदर सिंह, महेश, अंकित, समीर, पंकज आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...